रैनकोट में आये स्मार्ट सिटी इंजीनियर के घर बदमाश
उज्जैन। स्मार्ट सिटी इंजीनियर के घर रविवार दिनदहाड़े 2 घंटे में चोरी की बड़ी वारदात हो गई। कैमरे में 2 संदिग्ध बदमाश दिखे है, जो रैनकोट पहनकर बाइक से आये थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। सुभाषनगर मनोरथ अपार्टमेंट में स्मार्ट सिटी इंजीनियर भूपेन्द्र वर्मा का फ्लैट बना हुआ है। दोपहर में 2 बजे दोस्त के साथ कालभैरव मंदिर दर्शन करने गये थे। शाम 4 बजे वापस लौटे तो ताला टूटा और सामान बिखरा हुआ था। बदमाशों ने कुछ देर में ही पूरे फ्लैट की तलाशी लेते हुए 85 हजार रुपये नगद, सोने की चेन, 2 अंगूठी, टाप्स, मंगलसूत्र चोरी कर लिये थे। वारदात की सूचना नीलगंगा थाना पुलिस को दी गई। पुलिस पड़ताल के लिये मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गये। जिसमें रैनकोट पहने 2 संदिग्ध बदमाश दिखाई दिये। वारदात के बाद दोनों बाइक से जाते हुए दिखे हैं। मामले में एसआई महेन्द्र मकाश्रे ने बताया कि सुराग तलाशने के लिये बाइक सवारों का रुट ट्रेस किया जा रहा है। मार्ग पर सभी जगह लगे कैमरे देखे जा रहे हैं। फिलहाल मामला दर्ज किया गया है। जल्द बदमाशों का पता लगा लिया जाएगा। स्मार्ट सिटी इंजीनियर मूलरुप से मंदसौर के पास सुवासरा के रहने वाले है। बताया जा रहा है कि उनके दादाजी विधायक रह चुके हैं।