बदनावर के स्कूलों में तीन ओपन जिम की हुई शुरूआत
बदनावर। अब शिक्षा के साथ बेहतर सेहत के लिए स्कूलों में ओपन जिम की शुरूआत जा रही है। इसी कड़ी में बदनावर क्षेत्र में करीब50 लाख रुपए की लागत से 4 ओपन जिम खोली जा रही है। इनमें से 3 को मूर्त रूप दिया जा चुका है। औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव की अनुशंसा पर तहसील में 4 ओपन जिम खोले जाने की सौगात मिली है।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग 50 लाख रुपए की स्वीकृत लागत से इन्हें तैयार कर रहा है। कसरत करने के लिए सभी जिम में 11-11 संसाधन लगाए जा रहे हैं। इनमें मशीन एवं उपकरण शामिल हैं। नगर के नंदराम चौपड़ा उमावि और कानवन में शासकीय उमावि में ओपन जिम की शुरूआत हो गई है।
यहां छात्र-छात्राएं पढ़ाई के साथ-साथ जिम में कसरत करते हुए शरीर और दिमागदोनों का ख्याल रख सकेंगे। इसके अलावा प्राचीन तीर्थ कोटेश्वर महादेव धाम में भी ओपन जिम शुरू हो गई। यहां आने वाले पर्यटक प्राचीन दर्शनीय स्थल के दर्शन, वंदन व सैर-सपाटे के साथ ही अपनी सेहत का भी ध्यान रख पाएंगे। बखतगढ़ की व्यायामशाला में जल्द ही जिम शुरू होगी, इसकी तैयारियां अंतिम चरण में है।