विद्युत ट्रांसफार्मर में भरा था ढाई किलो गांजा

उज्जैन। एक बार फिर तराना में नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने गांजे की बड़ी खेप सोमवार शाम पकड़ने पर सफलता प्राप्त की है। गांजा के पैकेट विद्युत ट्रांसफार्मरों के बीच में भरकर लाये जा रहे थे। आज नारकोटिक्स और पुलिस मामले का खुलासा कर सकती है।
इंदौर नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम को पुख्ता जानकारी मिली थी कि बैतूल के रास्ते लोडिंग पिकअप में विद्युत ट्रांसफार्मरों के बीच छुपाकर गांजे की बड़ी खेप तराना की ओर आ रही है। नारकोटिक्स की टीम ने बैतूल से तराना मार्ग पर नजर रखना शुरू कर दिया। पिकअप के तराना पहुंचते ही उसे रोका गया और 2 लोगों को हिरासत में लेकर ट्रांसफार्मरों की तलाशी ली गई। खोखले ट्रांसफार्मरों के बीच प्लास्टिक की थैली के बड़े 10 पैकेट छुपाकर रखे गये थे। जिसे बाहर निकालने पर उसमें गांजा भरा होना सामने आया। बताया जा रहा है कि नारकोटिक्स की गिरफ्त में आये रमेश निवासी कोटा और शंकरगढ़ तराना का युवक है। उनके पास से करीब ढाई क्विंटल गांजा बरामद हुआ है। जिसकी कीमत लाखों में होना सामने आई है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। इस बात का पता लगाया जा रहा है कि विद्युत ट्रांसफार्मर इन्हे कहां से उपलब्ध हुए है। गांजा कहां लाये थे और कहां लेकर जा रहे थे। फिलहाल दोनों को तराना पुलिस की कस्टड़ी में रखा गया है। मंगलवार को पूछताछ पूरी होने पर मामले का खुलासा किया जाएगा। गौरतलब हो कि पूर्व में भी तराना से 15 अगस्त के दिन नारकोटिक्स ने गांजे की बड़ी खेप पकड़कर तस्करी का खुलासा किया था। तराना गांजा तस्करी का गढ़ बना हुआ है।