पारिवारिक विवाद में लात-घूसों से पीटकर वृद्ध की हत्या

उज्जैन। पत्नी को मायके जाने से मना करने पर ऐसा बखेड़ा खड़ा हुआ कि पत्नी के परिजनों ने हमला कर वृद्ध की हत्या कर दी। परिवार के 3 सदस्यों को गंभीर घायल कर दिया। पुलिस ने हत्या और बलवे की धारा में केस दर्ज किया है। हमलावरों में पार्षद पुत्र शामिल होना बताया जा रहा है।
मोतीनगर में रविवार रात 11 बजे मारुति वेन में सवार होकर कमल कालोनी से पहुंचे राजू चौडलिया, उसकी पत्नी कृष्णाबाई, पुत्र विशाल, आयुष, रिश्तेदार लखन बाघेला और साथियों के साथ बेटी खूशबू के पति भरत डाबी, ससुर रणछोड़ डाबी और सास कस्तुरीबाई पर पाइप-लाठियों से हमला कर दिया। विवाद होता देख रणछोड़ का भाई करणसिंह पिता नागू डाबी 48 वर्ष और उसका पुत्र अर्जुन 32 वर्ष बीच-बचाव के लिये पहुंचे तो हमलावरों ने अर्जुन का सिर फोड़ दिया। करणसिंह को जमीन पर गिराकर लात-घूसों से बुरी तरह पीटा और भाग निकले। हमले में घायल भरत उसकी मां कस्तुरीबाई के साथ पिता-पुत्र को जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद करणसिंह को मृत घोषित कर दिया। अुर्जन के सिर में 10 से अधिक टांके लगाये गये। घटनाक्रम के बाद नानाखेड़ा पुलिस ने मामले में घायलों के बयान दर्ज कर हमलावरों के खिलाफ हत्या और बलवे की धारा में प्रकरण दर्ज कर सोमवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कराया। हमलावरों की शाम तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी।