इंदौर में कोरोना से 27 वर्षीय युवती की मौत, 104 नए मरीज मिले
इंदौर। कोरोना से इंदौर में 27 वर्षीय युवती की मौत हो गई। उसे बुखार की शिकायत के बाद स्वजन ने महाराजा यशवंतराव अस्पताल (एमवायएच) के मेडिसीन विभाग में भर्ती कराया था। उसे पेनसाइटोपिनिया (एक तरह का निमोनिया) था। इसका असर उसकी किडनी पर भी था। जांच के दौरान पता चला कि युवती कोरोना संक्रमित है। इसके बाद 21 जुलाई को युवती को एमवायएच से एमआरटीबी अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया था।
डाक्टरों के मुताबिक यहां भी उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इसे मिलाकर इंदौर में अब तक कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 1465 हो गई है।
शहर में कोरोना के 104 नए मरीज भी मिले। इस दिन 752 सैंपलों की जांच हुई। यानी संक्रमण दर 13.82 प्रतिशत रही। राहत की बात यह है कि मंगलवार को 90 मरीजों ने कोरोना को हराया और पूरी तरह से स्वस्थ्य हुए। अब तक इंदौर में 3828772 सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनमें से 210768 संक्रमित मिले हैं। 208517 मरीज अब तक कोरोना को हराकर पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में इंदौर में कोरोना के 786 संक्रमितों का इलाज चल रहा है।