भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे आज
पोर्ट आॅफ स्पेन। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला पोर्ट आॅफ स्पेन में बुधवार को खेला जाएगा। लगातार दो मैच जीतकर पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम के पास इतिहास रचने का मौका है। अगर टीम इंडिया यह मैच जीत जाती है तो वह 39 साल में पहली बार कैरेबियाई टीम को उसके घर में किसी वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करेगी। भारत ने 1983 में पहली बार वेस्टइंडीज में कोई द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली थी। तब से वहां दोनों टीमों के बीच 11वीं बार वनडे सीरीज खेली जा रही है। भारतीय टीम ने इससे पहले 6 बार कैरेबियाई धरती पर वनडे सीरीज में जीत हासिल की है, लेकिन कभी क्लीन स्वीप करने में कामयाबी हासिल नहीं हुई।