नियमित रूप से बच्चों को अध्यापन कराएं, यही शिक्षक का सबसे बड़ा धर्म- विरमाल
सारंगपुर। शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं को शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए सारंगपुर बीआरसी सुरेश विरमाल द्वारा ब्लॉक के शासकीय विद्यालयों में सतत् रुप से सघन निरीक्षण किया जा रहा है और छात्र-छात्राओं को शिक्षा का महत्व बताते हुए शिक्षकों को बेहतर शिक्षा देने के लिए हिदायतें दी जा रही है। मंगलवार को इसी कड़ी में बीआरसी सुरेश विरमाल ने ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले संडावता के शासकीय माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया जहां उन्होंने सबसे पहले वहां के शिक्षकों को हिदायतें देते हुए कहा कि यदि आप देशभक्ति व्यक्त करना चाहते हैं तो नियमित रूप से अपने कर्तव्य का पालन कीजिए। इससे बडी कोई देश भक्ति और धर्म नहीं है। नियमित रूप से बच्चों को अध्यापन कराएं, यही शिक्षक का सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने कहा कि विकासखंड सारंगपुर के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को अपने विद्यालय में समय पर पहुंचकर अपने बच्चों को नियमित रूप से पढाना चाहिए इस कार्य को करना ही हम सब का नैतिक दायित्व है। इस अवसर पर श्री विरमाल विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके शिक्षक द्वारा दिए गए ज्ञान को आप आत्मसात कीजिए और शिक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि बीआरसी ने सभी ब्लॉक अकादमी समन्वय को निर्देशित किया कि आप अपने-अपने विषयों के लिए क्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण करें और अपने विषयों के शिक्षकों को विषय ज्ञान में समृद्ध करने के लिए प्रेरित करें।
इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं व विद्यार्थी उपस्थित थे।