दिल्ली के जंतर मंतर पर वेद शिक्षक देंगे धरना : उज्जैन में भी 30 जुलाई को वेद विद्या प्रतिष्ठान के सचिव प्रो. जद्दीपाल के विरोध में धरना देकर विरोध जताएंगे वैदिक
उज्जैन। चिंतन रोड स्थित वेद विद्या प्रतिष्ठान के सचिव प्रोफेसर विरुपाक्ष जद्दीपाल की मनमानियों के विरोध में आगामी 29 जुलाई को 11 बजे पूरे भारत से करीबन 400 वैदिक जंतर मंतर दिल्ली में धरना देंगे। इसी तारतम्य में उज्जैन में भी 30 जुलाई को वेद विद्या प्रतिष्ठान पर धरना दिया जाएगा।
अखिल भारतीय वेद विद्यालय शिक्षक परिषद के सचिव योगेश शर्मा ने दिल्ली पुलिस आयुक्त से जंतर मंतर पर धरना देने की अनुमति मांगी है। यह धरना 1 दिन का होकर शांतिपूर्ण ढंग से होगा। श्री शर्मा ने अनुमति पत्र के लिए आवेदन में लिखा है कि वेद शिक्षक सुबह 11 से सायं 4:30 तक धरना देंगे। गौरतलब है कि वेद विद्या प्रतिष्ठान के सचिव प्रोफेसर विरुपाक्ष जद्दीपाल की मनमानी तथा तानाशाही पूर्ण रवैया को लेकर वेज प्रतिष्ठानों में असंतोष व्याप्त है। उज्जैन में भी विरुपाक्ष के कई किस्से चर्चित रहे हैं। जिसमें उन पर आरोप रहे हैं कि कोरोना काल में भी उन्होंने मनमानियां की।