इंदौर लोकायुक्त ने रिश्वत लेते हातोद पटवारी को पकड़ा, दो दिन में दूसरी कार्यवाई

इंदौर। लोकायुक्त की टीम ने अभी अभी डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल की टीम हातोद के पटवारी दीपक मिश्रा को रिश्वत लेते पकड़ा है । किसान धर्मेंद्र सिंह निवासी ग्राम अरण्या , तहसील हातोद से पटवारी दीपक मिश्रा से जमीन नामांतरण के लिए 10 हजार की मांग की थी । दो हजार पटवारी ले चुका था । बचे हुए आठ हजार रुपये लेते हुए आज लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा-7 के तहत कार्यवाही जारी है ।

Author: Dainik Awantika