आंगनवाड़ी केंद्रों पर हुए ऊर्जा साक्षरता व मंगल दिवस कार्यक्रम
आगर मालवा। मंगलवार को जिले के आंगनवाड़ी केन्द्रों पर ऊर्जा साक्षरता, दस्तक अभियान एवं मंगल दिवस कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के दौरान आंगनवाड़ी सुपरवाईजर, एएनएम एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बच्चों के पालकों को आमंत्रित कर उन्हें उर्जा की बचत के लिए जागरूक करते हुए ऊर्जा के अपव्यय को रोकने हेतु प्रेरित किया। साथ ही दस्तक अभियान के तहत् उल्टी, दस्त एवं अन्य बीमारियों से ग्रसित बच्चों के समुचित उपचार के लिए चिन्हित किया। इस दौरान शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को विटामिन-ए का अनुपूरण भी दिया गया। कार्यक्रम में केन्द्रों पर मंगल दिवस की गतिविधियां भी की गई।
पौधारोपण कर वायूदूत एप्प पर किए फोटो अपलोड
जनसहभागिता से पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण के लिए चलाए जा रहें अभियान के तहत आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पौधारोपण किया गया। एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा आंगनवाड़ी परिसरों में फलदार, छायादार पौंधों का रोपण कर अंकुर अभियान के अन्तर्गत फोटो वायूदूत एप्प पर अपलोड कर पंजीयन करवाया गया।