दो बाईक की आमने-सामने भिड़त में एक की मौत, दो गंभीर घायल

बड़ौद। बडौद के 10 कि.मी.दुर डग रोड स्थित बापचा चैकी के पास दो बाईकों की आमने सामने भिडत होने से एक की मौत हो गयी जबकि दो गंभीर घायल हो गये जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया।घटनाक्रम के अनुसार रात साढे सात बजें के लगभग बडौद निवासी अनिल परमार पिता रतनलाल परमार 35 वर्ष एम.आर. अपनी बाईक से चैमेहला से मार्केट कर वापस अपने घर बड़ौद आ रहे थे तो बड़ौद से 10 कि.मी.दुर ग्राम बापचा चैकी के यहां बडौद की ओर से जा रहे राहुल पिता भेरूलाल लोधा 20 वर्ष एवं छोटूखां पिता गुड्डूखां मुल्तानी 18 वर्ष दोनो निवासीगण बड़ौद अपनी बाईक से तेज रप्तार से जा रहे थे तो सामने से आ रहे अनिल परमार को अपनी चपेट में ले लिया जिससे तीनों गंभीर घायल हो गये और घायलों को बड़ौद के शासकीय अस्तपाल लाया गया जहां डां0 ने अनिल को मृत को घोषित कर दिया जबकि दो गंभीर घायल छोटूखां एवं राहुल को प्राथमिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया।अनिल परमार भाजपा नेता रतनलाल परमार के छोटे पुत्र है और घटना की जानकारी नगर में लगते ही अस्पताल के बाहर भारी भीड जमा हो गयी।

Author: Dainik Awantika