इंगोरिया पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब, पिकअप से 46 पेटी जप्त
उज्जैन ।खाचरोद थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना मिलने के बाद नागदा से बोलेरो पिकअप में भरकर रतलाम की तरफ ले जाई जा रही 46 पेटी अवैध शराब की पकड़ी है। जिसकी कीमत 3 लाख रुपए बताई जा रही है। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खाचरोद अरविंद सिंह के निर्देशन में खाचरोद थाना प्रभारी केपी शुक्ला ने मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस टीम के साथ दुपडावदा फंटे पर दबिश दी और वहां से गुजर रही पिकअप क्रमांक MP43 जी 1977 को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसमें अवैध शराब की पेटियां भरी मिली। वाहन में सवार तीन व्यक्ति में से एक युवक मौके से भाग निकला। जबकि दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जो ग्राम अलसी थाना नागदा तो दूसरा निवासी ग्राम नायन थाना बिरलाग्राम को पकड़ा है। पुलिस ने बोलेरो जप्त कर उसमें भरी 46 पेटी अवैध शराब की जप्त की है जिसकी कीमत 3 लाख रुपए बताई जा रही है। दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट में कार्रवाई की गई है। शराब पर राजस्थान का लेबल लगा हुआ है इससे यह आशंका जताई जा रही है कि शायद यह अवैध शराब की खेप राजस्थान से लाई जा रही थी तथा रतलाम की तरफ ले जाई जा रही थी। इस अवैध शराब को पकड़ने में उप निरीक्षक आरके सिंगावत व सउप निरीक्षक अरविंद गणावा, आरक्षक मुकेश गोयल, महिपाल हाड़े, राजेंद्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
इसी तरह इंगोरिया थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना मिलने पर ग्राम घुड़ावन से इंगोरिया की तरफ जा रही स्प्लेंडर क्रमांक एमपी 09 jx 3591 को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसमें 4 पेटी देसी प्लेन शराब की बरामद हुई। जिसकी कीमत करीब तीस हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जो ग्राम घुड़ावन का निवासी है साथ ही पुलिस ने बाइक व अवैध शराब जप्त कर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इस अवैध शराब की खेप को पकड़ने में अहम भूमिका इंगोरिया थाना प्रभारी उप निरीक्षक अशोक शर्मा, उप निरीक्षक बी एस चौहान, सउपनिरीक्षक कनीराम, प्रधान आरक्षक महेंद्र मिश्रा, आरक्षक शोभित शुक्ला, जितेंद्र पाल, शिवकांत पांडे का विशेष योगदान रहा है।