इंदौर में केबल ऑपरेटर की हत्या

रात तीन बजे बदमाश ने घर से बाहर बुलाया और धारदार हथियार से मार डाला

इंदौर। चन्दन नगर थाने की ग्रीन पार्क कॉलोनी में शुक्रवार-शनिवार रात तीन बजे एक केबल ऑपरेटर की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम फारूक पुत्र अजीज है। रात में उसके घर एक व्यक्ति हथियार लेकर पहुंचा था। उसने आवाज देकर फारूक को घर के नीचे बुलाया। फारुक नीचे आया तो उस पर हमला कर फरार हो गया। परिवार में उसकी तीन बेटियां और एक बेटा है। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है। शव को एमवाय अस्पताल में रखा गया है। जहां दोपहर में उसका पीएम किया जाएगा।

Author: Dainik Awantika