ये आकाशवाणी इंदौर है (था) बोलने वाले एनाउंसर्स ने भजिए तले
अनोखा विरोध प्रदर्शन, आकाशवाणी के कार्यक्रम बंद करना मालवा-निमाड़ की संस्कृति को आघात
इंदौर। मनोरंजन, शिक्षा और ज्ञान को घर-घर तक पहुंचाने वाली आकाशवाणी इंदौर के कार्यक्रमों को बंद कर भोपाल से प्रसारित कार्यक्रमों को रिले करने के विरोध में आकाशवाणी से जुड़े एनाउंसर्स ने आजाद नगर स्थित आकाशवाणी परिसर के बाहर अनोखा प्रदर्शन किया। इन एनाउंसर्स की पीड़ा है कि आकाशवाणी इंदौर के कार्यक्रमों को बंद करने से मालवा-निमाड़ की संस्कृति को आघात लगा है। भोपाल से प्रसारित कार्यक्रमों को रिले कर संस्था को अपाहिज बना दिया गया है। इसे लेकर एनाउंसर्स ने भजिए तल कर आक्रोश व्यक्त किया।
एनाउंसर्स ने कहा कि ‘आकाशवाणी इंदौर’ के कार्यक्रमों को बंद कर ‘आकाशवाणी मप्र’ किया गया है जो घोर अन्याय है। इससे मालवा-निमाड़ के कलाकारों, एनाउंसर्स और कम्पियर की पहचान खत्म हो गई है। हमारे श्रोताओं का सम्मान छीन लिया गया है। दरअसल, ‘आकाशवाणी इंदौर’ से 30 केजुएल एनाउंसर्स जुड़े थे। जिन्हें माह में 6 बार चांस मिलता था जो करीब डेढ़ माह से बंद है। ऐसे में इन लोगों ने भजिए तलकर विरोध प्रदर्शन किया और पहचान वापस दिलाने की मांग की।