अस्पताल के सामने खड़ी दो कारों में लगी भीषण आग
उज्जैन। तीन बत्ती चौराहा के पास निजी अस्पताल के सामने खड़ी दो कारों में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई। आग की लपटों के बीच विस्फोट होते ही अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गनीमत रही कि बड़ा हादसा घटित नहीं हुआ। दमकल कर्मियों ने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया।
नीलगंगा थाने के उपनिरीक्षक जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि दोपहर 3.30 बजे तेजनकर हॉस्पिटल के सामने खड़ी दो कारों में भीषण आग लग गई थी। आग की लपटें इतनी तेजी से फैली की पास में लगा पेड़ भी चपेट में आ गया। आग के बीच विस्फोट की आवाज से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड कर्मी सूचना मिलते ही पहुंचे और आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान सामने आया कि एक कार में दो गैस सिलेंडर रखे हुए थे। संभावना व्यक्त की जा रही है कि सिलेंडरों से रिफीलिंग की जा रही थी। गनीमत रही कि बड़ा हादसा घटित नहीं हुआ। मामले में आगजनी का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया है।