पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ उज्जैन पहुंचे, महाकाल के बाहर से खड़े होकर शिखर दर्शन ही किए
उज्जैन। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ शनिवार सुबह उज्जैन पहुंचे। वे वायुयान से हेलीपैड आए और वहां से कार में बैठकर सबसे पहले सीधे महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे। मंदिर में अभी कोरोना के चलते आम प्रवेश बंद है इसलिए उन्होंने मंदिर के बाहर चौराहे पर ही खड़े होकर भगवान महाकाल के शिखर दर्शन किए और हाथ जोड़कर कोरोना से मुक्ति के लिए प्रार्थना की।
इस दौरान तीर्थ पुरोहित पंडित राजेश त्रिवेदी, कांग्रेस की पूर्व पार्षद श्रीमती माया त्रिवेदी ने दुपट्टा से कमलनाथ का स्वागत किया। महाकाल मंदिर के पुरोहित पंडित शैलू गुरु ने मंत्रोच्चार कर कमलनाथ का पूजन, संकल्प आदि कराया। कमलनाथ के साथ पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा, विधायक रामलाल मालवीय सहित कई कांग्रेस नेता भी मौजूद थे। कोरोना से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कमलनाथ ने पूरे समय मुंह पर मास्क लगाए रखा तथा उनके साथ कार्यकर्ताओं की अधिक भीड़ तो नहीं दिखी पर जो कई कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता उनके साथ चल रहे थे उन्होंने जरूर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई। कमलनाथ उज्जैन में कुछ अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद रवाना होंगे। हेलीपैड पर भी कमलनाथ की कांग्रेस नेताओं ने अगवानी की। इस दौरान प्रशासन व पुलिस के अधिकारी भी मौजूद थे। कमलनाथ दोपहर में सर्किट हाउस पर मीडिया से भी चर्चा करेंगे।