चड्डी-बनियान गैंग का वृंदावन और अथर्व विहार में धावा
उज्जैन। पॉश कालोनियों में चड्डी-बनियान पहनकर धावा बोल रही गैंग ने शनिवार-रविवार रात वृंदावनधाम और अथर्व विहार कालोनी के सूने मकानों में सीरियल चोरियों को अंजाम देते हुए लाखों के आभूषण और नगदी उड़ा दी। गैंग रात 1.45 से सुबह 4 बजे तक कैमरे में कैद दिखी है।
सात माह से पुलिस को हुलिया बदलकर चुनौती दे रही चोरों की गैंग ने सबसे पहले इंदौररोड पर वृंदावनधाम में धावा बोला। गैंग के सदस्य चड्डी-बनियान पहने थे और सिर पर गमछा-टोपी लग रखा था। अलग-अगल ग्रुप में चोरों ने सूने मकानों के ताले तोड़ना शुरू किये। कालोनी के अध्यक्ष और गेल इंडिया के इंजीनियर रहे महेश गौड़ के मकान से 80 हजार रुपये नगद और लाखों के आभूषण चोरी कर लिये। गौड़ परिवार पैतृक गांव रामपुरा गया हुआ है। जानकारी लगने पर अवंतिपुरा में रहने वाली बेटी-दामाद पहुंचे थे। गैंग ने उसके बाद पंडिताई करने वाले अमित जोशी के घर 40 हजार और आभूषण चोरी किये। जोशी परिवार ऋषिनगर में रहने वाले पिता के घर गया था। बदमाश यही नहीं रुके उन्होंने शिक्षक किशन चतुर्वेदी, सेवानिवृत्त शिक्षिका प्रीतिबाला दुबे के मकान पर धावा बोला, दुबे परिवार के घर से लाखों के आभूषण चोरी होना सामने आया है। जो उन्होंने बेटी की शादी के लिये बनवाये थे। चतुर्वेदी परिवार वेदनगर और प्रीतिबाला दुबे नागदा गई हुई थी। गैंग ने तराना में पदस्थ पटवारी राजेश परमार, राजेश पंड्या, फैमेली कोर्ट में रीडर आभा व्यास के मकान के साथ निजी अस्पताल में पदस्थ नर्स के मकान को भी निशाना बनाकर बड़ी वारदात की। करीब एक घंटे तक वृंदावनधाम में गद्दर मचाने के बाद गैंग अर्थव विहार कालोनी में रहने वाले कृषि उपज मंडी के सचिव उमेश बडोदिया शर्मा के मकान का ताला तोड़ा। आसपास के 2 से 3 मकानों में प्रयास होना भी सामने आया है।