जबलपुर न्यू लाइफ स्पेशिलिटी अस्पताल अग्निकांड, 10 की मौत, 13 अत्यंत गंभीर
सीएम शिवराजसिंह चौहान ने की घोषणा, मृतक के परिजनों 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता
जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित चंडालभाटा दमोहनाका के समीप न्यू लाइफ स्पेशिलिटी अस्पताल में हुए अग्रिकांड में अभी तक 10 लोगों के मरने की खबर है, वहीं 13 लोग अत्यंत गंभीर है, हादसे का कारण शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है. वहीं हादसे को लेकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने दुख जताया है, उन्होने मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रुपए व घायलों को 50-50 हजार रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है, वहीं उन्होने घायलों का इलाज सरकारी खर्च कराने की घोषणा की है.
पुलिस अधिकारियों की माने तो न्यू लाइफ स्पेशिलिटी अस्पताल के प्रवेश द्वार पर ही दोपहर 2.45 बजे के लगभग शार्ट सर्किट से आग लगी, जिसने कुछ ही देर में विकराल रुपधारण कर लिया और अस्पताल की तीन मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे अस्पताल के अंदर भरती मरीज व कर्मचारियों में चीख पुकार मच गई, किसी को भी बाहर निकलने का रास्ता भी नहीं मिला, अंदर ही अंदर फैलती गई आग की चपेट में मरीज से लेकर कर्मचारी तक आ गए, जिसमें दूसरी मंजिल में अधिक लोग रहे, हादसे में अभी तक दस लोगों के मरने की खबर है वहीं 13 बुरी तरह झुलसे है, जिसमें अस्पताल के कर्मचारी व चार महिलाएं भी है, खबर मिलते ही फायर बिग्रेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंच गई जिन्होने आग बुझाना शुरु कर दिया, खबर यह भी है कि आग लगते ही कुछ मरीज, उनके परिजन व कर्मचारी तीसरी मंजिल पर भी पहुंच गए थे, जिन्होने चीख पुकार मचाई, वहीं अस्पताल के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्र हो गई थी. न्यू लाइफ स्पेशिलिटी अस्पताल में हुए अग्रिकांड को लेकर तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है, यहां तक लोगों का कहना है कि जबलपुर में अस्पताल तो खुल गए है, जो मरीजों से मनमाना रुपया वसूलते है लेकिन सुविधा नाम की कोई चीज नहीं है. इस अग्रि हादसे को लेकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने दुख जताया है, उन्होने मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रुपए व घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है, सीएम श्री चौहान ने कहा कि इस दुख की घड़ी में सरकार साथ में है, घायलों के इलाज का खर्च सरकार द्वारा उठाया जाएगा. हालांकि अभी तक कितने लोगों की मौत हुई है, कितने लोग गंभीर है, इस बात की अधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं है.