महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन की व्यवस्था ध्वस्त: झूठी वाहवाही लूटने के लिए प्रशासन सोशल मीडिया पर बता रहा सुगमता से दर्शन
कांग्रेस ने कहा- कलेक्टर के ऑफिशियल पेज पर जो दर्शनार्थी पीड़ा व्यक्त कर रहे उन कमेंट्स को किया जा रहा डिलीट
उज्जैन। थोथी, झूठी वाहवाही लूटने के लिए प्रशासन में होड़ लगी है। कलेक्टर ऑफिशियल पेज पर सोशल मीडिया में वह बयान दिखाए जा रहे हैं, जिनके नियोजित तरीके से सुगमता से दर्शन करवा कर उनके मुंह से तारीफें बटोरी जा रही हैं। किंतु उस सोशल पेज पर वह कमेंट लगातार डिलीट कर दिए जा रहे हैं, जिन हजारों की संख्या में दर्शनार्थियों को परेशानी और दिक्कतों से बिना पानी पिए 4 से 6 घंटे में बमुश्किल दर्शन हो पा रहे हैं और वह अपनी पीड़ा कलेक्टर के ऑफिशियल पेज पर व्यक्त कर रहे हैं। वह कमेंट डिलीट कर दिए जा रहे हैं। उक्त आरोप लगाते हुए मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एडवोकेट विवेक गुप्ता ने बताया कि यह महाकाल के भक्तों की आस्था पर गहरी चोट है। विश्व विख्यात महाकालेश्वर मंदिर को प्रयोगशाला बना कर रख दिया है ।होटल व ऑटो वालों ने दर्शनार्थियों की जेबों पर मनमानी वसूली कर डाका डाला है। प्रशासनिक व्यवस्थाएं फेल, ध्वस्त हो चुकी हैं। कांग्रेस ने मांग की है कि शाही सवारी के पूर्व,जिम्मेदारो को हटाया जाए।