श्रद्धालुओं से 200 से 500 रुपये प्रति सवारी वसूले, ऑटो चालक का लायसेंस निरस्त

हेल्पलाइन 7049119001 पर शिकायत मिली

तुरन्त कार्यवाही करते हुए ऑटो ड्राइवर का 15 दिन के लिये लायसेंस निरस्त किया

उज्जैन। सावन भादो मास में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं से ऑटो रिक्शा ड्रायवर द्वारा अधिक किराया वसूलने की शिकायत के लिये हेल्पलाइन नम्बर 7049119001 जारी किया गया है। इस नम्बर पर आज एक श्रद्धालु विशाल ने शिकायत दर्ज कराई कि ऑटो रिक्शा क्रमांक एमपी-13/2556 के ऑटो ड्रायवर द्वारा कालभैरव से गोपाल मन्दिर तक के लिये श्रद्धालुओं से 200 से 500 रुपये प्रति सवारी वसूले जा रहे हैं। कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर आरटीओ श्री संतोष कुमार मालवीय ने सम्बन्धित ऑटो रिक्शा ड्रायवर मोहन को बुलाकर पूछताछ की व दोषी पाये जाने पर ऑटो रिक्शा ड्रायवर का लायसेंस 15 दिन के लिये निलम्बित कर दिया है। साथ ही ऑटो रिक्शा को भी 15 दिन तक सड़क पर नहीं चलाने की हिदायत दी है। आरटीओ द्वारा उज्जैन शहर में संचालित होने वाले सभी ऑटो ड्रायवरों को निर्देश दिये हैं कि वे निर्धारित किराया ही यात्रियों से लें। अधिक राशि लेने की शिकायत मिलने पर सम्बन्धित ऑटो रिक्शा चालकों का लायसेंस भी इसी तरह निरस्त किया जायेगा।

एचएस शर्मा