मंदसौर में खदान के गहरे गड्ढे में नहाने गए 6 लड़कों में से 4 की डूबने से मौत

दैनिक अवन्तिका मंदसौर

 

संभाग के मदंसौर में गुरुवार दोपहर हुए हादसे में चार लड़कों की खदान में डूबने से मौत हो गई। चारों घर से ट्यूशन पढ़ने जाने का कह कर निकले थे और खदान में नहाने पहुंच गए। दो लड़कों के शव पुलिस ने बरामद कर लिए, सभी की शिनाख्त हो गई है। हादसा यशोधर्मन नगर थाना क्षेत्र में हुआ।
थाना प्रभारी जितेन्द्र पाठक ने बताया कि मंदसौर के रहने वाले छह लड़के घर से परिजनों को ट्यूशन पढ़ने जाने का कह कर निकले थे। सभी संजीत रोड़ के पास स्थित मूंदड़ी खदान पहुंच गए। इनमें से चार लड़के खदान में नहाने के लिए उतर गए, सभी गहरे पानी में चले गए, जहां वे डूब गए। दो लड़कों को तैरना नहीं आता था, इसलिए वे किनारे पर ही खड़े रहे। इस घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग और पुलिस मौके पर पहुंची, दो लड़कों के शव पुलिस ने खदान से निकाल लिए और दो की तलाश तैराक कर रहे हैं। बारिश के कारण खदान के गड्ढे में गहराई तक पानी जमा है। मृतकों में दीपक सिंघल 16 वर्ष, कुणाल कछावा 16 वर्ष, ध्रुव शर्मा 15 वर्ष, तरुण सिंह सोलंकी 15 वर्ष शामिल हैं।