बैंक के ताले तोड़ने वाला गुना का बदमाश पकड़ाया

उज्जैन । देवासगेट चौराहे पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक का ताला तोड़ने वाले बदमाश को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बदमाश गुना का रहने वाला है तथा नशे का आदी है। वारदात के बाद वह ट्रेन में बैठकर चेन्नाई भाग गया था। वहां खाना नहीं मिलने पर वह फिर उज्जैन आ गया। यहां पुलिस ने उसे रेलवे स्टेशन क्षेत्र से ही गिरफ्तार किया है। बता दें कि बदमाश तीन मई की रात को बैंक के ताले तोड़कर अंदर घुस गया था। बदमाश ने कैश कांउटर सहित सभी दराज खोलकर सामान बिखेर दिया था। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर उसकी पहचान हुई है।देवासगेट चौराहे पर माधव कालेज परिसर में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा है। 4 मई की सुबह बैंक मैनेजर मधुस्मिता भार्गव व अन्य बैंक कर्मचारी रोजाना की तरह काम पर पहुंचे थे। मगर चैनल गेट का ताला टूटा हुआ था। इसके अलावा अंदर बैंक में सारा सामान बिखरा हुआ था। इस पर पुलिस को सूचना दी गई थी। बैंक की मुख्य चैनल गेट के ताले टूटे मिलने के अलावा अंदर सभी कर्मचारियों की दराज भी खुली मिली थी। बदमाश ने स्ट्रांग रूम् की चैनल का ताला तोड़ दिया था लेकिन वह दूसरे दरवाजे का ताला नहीं तोड़ पाया था। जांच में पुलिस को पता चला है कि ताले तोड़ने वाला बदमाश अशोक उर्फ कालू भिंडारी उम्र 20 वर्ष निवासी गुना है। शनिवार को पुलिस ने उसे रेलवे स्टेशन क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।