महापौर पुष्यमित्र भार्गव आज कार्यभार संभालते ही जारी करेंगे रोड मैप
इंदौर को दिलाए पांच संकल्प, जनता से इन्हें पूरा करने की सहयोगात्मक अपेक्षा
इंदौर। नवनिर्वाचित महापौर पुष्यमित्र भार्गव आज दोपहर 12:15 बजे नगर निगम में कार्यभार ग्रहण करने जा रहे हैं।
उन्होंने शुक्रवार अभय प्रशाल में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में महापौर पद की शपथ ली। इस दौरान उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे इंदौर की जनता के विश्वास पर खरा उतरेंगे। उन्होंने एक रोडमैप तैयार किया है, जिसे कार्यभार ग्रहण करने के बाद आज पहले ही दिन जारी करेंगे।
महापौर भार्गव ने कहा कि मैंने लोगों को जो पांच संकल्प दिलाए हैं वे ही हमारी इंदौर की जनता से सहयोगात्मक अपेक्षा है। ट्रैफिक, स्वच्छता जनजागरण का विषय बने, हर व्यक्ति एक पेड़ लगाएं और उसके सहेजे। जैसे हर आदमी वाटर रिचार्जिंग को प्रमोट करें, अपने घर में लगाएं। हम सब मिलकर स्वच्छता में इंदौर जैसा है, वैसा ही बने रहने दें। संस्कृति, धर्म, हमारी खानपान की जो व्यवस्थाएं पूरे भारत में प्रसिद्ध है उसको और सहेज कर आगे बढ़ाएं।
लोगों को चाहिए कि मैंने जो पांच संकल्प दिलाए हैं, उसके विपरीत कोई काम नहीं करें।
मैंने कहा है कि हम तीन महीने में क्या काम करेंगे, उसका पत्र जारी करें। नगर निगम की मुझे सबसे अच्छी चीज लगती थी ‘स्वच्छता के प्रहरी।
हमारी बसें इंदौर की रीढ़ है और ट्रांसपोर्ट की जान है। फिर भी जो बसें जिस प्रकार सड़क पर यदाकदा रुकती है और ट्रैफिक बाधित होता था, वह मुझे बहुत खराब लगता था।