40 लाख 320 किलो गांजा पकड़ा, दो तस्कर गिरफ्तार
सुसनेर। थाना पुलिस को बुधवार को बड़ी सफलता हाथ लग गई। जब एक ट्रक से पुलिस ने 3 क्विंटल 20 किलो गांजा बरामद किया। इसके साथ ही पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। शुक्रवार को पुलिस थाने में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसपी राकेश कुमार सगर ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ कि तस्करी कि मुखबिर से सुचना मिलने पर थाना प्रभारी विजय सागरिया एवं सब इंस्पेक्टर आलोक परेटिया अपने लगभग 13 पुलिस जवानो के दल बल को लेकर आगर-सुसनेर रोड पर लोलंकी जोड पर आगर से आते हुए ट्रक फख51 ॠअ 0811 को रोककर पुछताछ कि व मौके पर ही एनडीपीएस के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही कर आरोपी इमरान पिता गफ्फार लाला उम्र 34 वर्ष निवासी बुरलाय थाना मोहन बडोदिया व जुबेर पिता एहसान खान उम्र 24 साल निवासी चोमा थाना मोहन बड़ोदिया से ट्रक में डाले में बॉक्सो के बीच छिपाकर 16 बोरियों में रखे 3 क्विंटर 20 किलो गांजा व ट्रक जिसकी कीमत 20 लाख रुपए जिसे जप्त किया। जिसकी जप्त कुल कीमत 60 लाख रुपए है। साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध किया गया। पंजीबद्ध अपराध मे पुछताछ कि जाकर उक्त अवैध गांजा विशाखापट्टनम से भरा गया था एवं उज्जैन आगर सुसनेर होते हुए राजस्थान जा रहा था उक्त तस्करी मे कोन कोन अन्य शामिल है इस संबंध पारसी कर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। प्रेस वार्ता के दौरान एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया, एसडीओपी आकांशा बेछोटे, थाना प्रभारी विजय सागरिया उपस्थित रहे।