वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पंचायत प्रतिनिधियों ने ली शपथ
जगोटी । पंचायत चुनाव में मतदाताओं ने जिस विश्वास के साथ समर्थन दिया है हम सभी जन आंकाक्षाओं पर खरा उतरने के साथ पारदर्शी ढंग से कार्य करते हुए शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को सही ढंग से क्रियान्वित कर लोगो को लाभान्वित करेंगे। उक्त विचार नवनिर्वाचित सरपंच राहुल मुकाती ने शुक्रवार को पंचायत भवन परिसर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में व्यक्त किए। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पंडित बनवारी लाल शर्मा ने आयोजन की शुरूआत की। पंचायत सचिव दिलीप शर्मा ने पंचायत प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई। पंच शंकरलाल आंजना के मुताबिक पिछले पांच सालों के आय व्यय व विकास कार्यों का व्यवस्थित ब्योरा प्रस्तुत नहीं किए जाने के चलते सरपंच राहुल मुकाती ने चार्ज नहीं लिया। शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीण जनों ने भाग लिया। तीन घंटे से अधिक समय तक चले कार्यक्रम में आगामी पांच वर्षों में किए जाने वाले कार्यों को संकल्प लिया गया। इस अवसर पर जनपद सदस्य जगदीश पंवार, रोजगार सहायक राकेश प्रजापति,पंच गण व गणमान्य नागरिक गण मौजूद थे। आभार उपसरपंच अर्जुन वाघेला ने व्यक्त किया।