इंदौर में आज नगर निगम की नई परिषद का पहला सम्मेलन- विजयवर्गीय खेमे से ही सभापति बने मुन्नालाल यादव

इंदौर। नगरीय निकाय चुनाव के भाजपा के महापौर पुष्यमित्र भार्गव व 85 में से 64 वार्डों में भाजपा के पार्षद चुने जाने के बाद आज पहला सम्मेलन हो रहा है। आयोजन 11 बजे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में शुरू हुआ। इससे पहले भाजपा ने सभापति पद के लिए मुन्नालाल यादव को अधिकृत प्रत्याशी नियुक्त किया, जो सभापति चुन लिए गए।
इस बार चुनाव में भाजपा को जिस तरह से विजय मिली है उसे लेकर सभापति को लेकर पार्टी-संगठन में खासा मंथन हुआ। रविवार को भी पूरे दिन इसे लेकर पार्टी में बैठकों का दौर चला। वन टू वन रायशुमारी के बाद सभापति के लिए सबसे मजबूत नाम कमल वाघेला का आया जिनके नाम पर संघ ने मुहर लगाई थी। अन्य दावेदारों में निरंजनसिंह चौहान गुड्‌डू तथा मुन्नालाल यादव के नाम थे। यादव को वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय व विधायक रमेश मेंदोला का समर्थन है। यादव की वरिष्ठता भी उनका खास आधार है। रविवार देर रात मुन्नालाल यादव की नियुक्ति के संबंध में भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने पत्र जारी किया।