बर्ड फ्लू की पहली स्वदेशी वैक्सीन भोपाल में बनाई, आज होगी लांच
बर्ड फ्लू के जानलेवा वैरिएंट का स्वदेशी टीका बना, मुर्गियां 6 महीने के लिए सुरक्षित
भोपाल। भारत में मुर्गीपालकों और कुक्कुट उद्योग के लिए हर साल बड़ी मुसीबत बनने वाला बर्ड फ्लू यानी एवियन एन्फ्लुएंजा (एच-9 एन-2) का लो पैथोजैनिक वायरस अब ज्यादा नहीं सताएगा। इस वायरस को खत्म करने वाली पहली स्वदेशी वैक्सीन भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान (एनआईएचएसएडी) ने बना ली है। इस वैक्सीन को आज संस्थान के नौवें स्थापना दिवस पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उप महानिदेशक पशु रोग डॉ. भूपेंद्र नाथ त्रिपाठी लॉन्च करने वाले हैं। इसके बाद टीके का देश में व्यावसायिक निर्माण शुरू हो जाएगा।