शराब की जानलेवा लत : रिहेब सेंटर जाने के पहले युवा डाक्टर ने की आत्‍महत्‍या

इंदौर। ग्रेटर वैशाली में 35 वर्षीय डॉ. अनिलसिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।बड़वाह के शासकीय अस्पताल में पदस्थ रहे डॉ. अनिल शराब ज्यादा पीते थे। स्वजन रविवार को रिहेब सेंटर ले जा रहे थे। वे तीन महीने पहले भी रिहेब सेंटर रह चुके थे।
द्वारकापुरी थाना प्रभारी सतीश द्विवेदी के मुताबिक कुक्षी(धार) निवासी डॉ. अनिल पुत्र बाबूसिंह सोलंकी को शनिवार दोपहर ही पत्नी नंदनी और जीजा इंदौर लेकर आए थे। वह ग्रेटर वैशाली में रहने वाले ससुर माधवसिंह अलावा(सेवानिवृत फूड अफसर) के घर रुके हुए थे।
सुबह डा.अनिल के साले रूम में पहुंचे तो देखा उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस व एफएसएल अफसरों ने रूम की तलाशी ली और मोबाइल जब्त किया। पुलिस को सुसाइड नोट तो नहीं मिला लेकिन स्वजनों ने बताया वह शराब बहुत पीते थे। एक महीने पूर्व ही उन्हें सांवेर रोड स्थित रिहेब सेंटर से घर लाया गया था।उनका तीन महीने तक उपचार चला था।
रिहेब सेंटर से आने के बाद भी डा.अनिल शराब पीने लगे तो रविवार को पुन: रिहेब सेंटर ले जाने की तैयारी की। डॉ. अनिल दोबारा रिहेब सेंटर नहीं जाना चाहते थे।