शाजापुर के बाजार में लौटी रौनक, सजने लगीं राखी की दुकानें, 15 फीसदी तक कीमतें बढ़ीं
उज्जैन। सावन की पूर्णिमा को मनाए जाने वाले रक्षाबंधन पर्व को लेकर नई सड़क, बस स्टैंड, चौक बाजार, छोटा चौक इत्यादि में राखियों की दुकानें लगने लगीं हैं।
इस बार आकर्षक डिजाइन में तरह-तरह की राखियां ग्राहकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। बाजार में इस बार दो से पांच सौ रुपए तक की राखियां उपलब्ध है। रक्षाबंधन पर इस बार महंगाई का असर भी दिखाई दे रहा है। राखियों के दाम में पहले की अपेक्षा 10 से 15 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई है।