रात 11.30 बजे शुरू हुई तेज बारिश से सड़कें हुई जलमग्न
उज्जैन। श्रावण मास के अंतिम सोमवार पर रात 11:30 बजे मानसून की झमाझम दस्तक दिखाई दी। आधे घंटे में कई क्षेत्रों जलमग्न हो चुके थे। मौसम विभाग ने मंगलवार तक तेज बारिश की संभावना व्यक्त की थी।
दिनभर तेज गर्मी के बाद अधिकतम तापमान 32 डिग्री के करीब जा पहुंचा था। रविवार के मुकाबले तापमान में 6 डिग्री का उछाल दर्ज किया गया था। गर्मी और उमस से लोगों की परेशानी बढ़ गई थी लेकिन रात 11 बजे अचानक आसमान में बिजली चमकने लगी और हवा की रफ्तार भी 6 से 8 किलोमीटर प्रति घंटे की हो गई। 11.30 बजते ही अचानक तेज बारिश ने दस्तक दी और सावन के आखिरी सोमवार पर झमाझम का नजारा दिखाई दिया। आधे घंटे तक एक रफ्तार के साथ पानी बरसता रहा जिसके चलते शहर के कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति दिखाई देने लगी। रात 12:00 बजे बाद बारिश की रफ्तार कुछ कम हुई लेकिन थोड़ी देर बाद ही फिर तेज बारिश के बाद रिमझिम का दौर शुरू हो गया। गौरतलब हो कि मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने सिस्टम को देखते हुए मंगलवार तक तेज बारिश का अनुमान जताया था जो सोमवार रात सही साबित हुआ। रात में जिस तरह से आधा घंटा तेज बारिश हुई उसे अनुमान लगाया गया कि करीब 1 इंच पानी बरसा है। जिसके चलते अब औसतन बारिश का आंकड़ा 20 इंच को पार कर गया है। अब भी 16 इंच की जरूरत और है। शहर में 36 इंच बारिश का आंकड़ा पर्याप्त माना गया है।