वैक्सीनेशन सेंटरों पर देरी से पहुंची टीमे, लोगों ने किया हंगामा
उज्जैन। नलिया बाखल व मालीपुरा स्थित रामी धर्मशाला में रविवार को वैक्सीनेशन टीमें काफी देरी से पहुंची। इससे टीकाकरण के लिए पहुंचे लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। सुबह करीब 10 बजे टीकाकरण टीमों के आने के बाद टीके लगाए गए। रविवार को जिले के 44 सेंटरों पर 18 प्लस वालों को 6644 लोगों को टीके लगाए गए। अब तक जिले में 3.90 लाख लोगों को टीके लग चुके हैं।टीकाकरण अधिकारी डा. केसी परमार ने बताया कि रविवार को 18 प्लस उम्र के लोगों को ही टीके लगाए गए। मालीपुरा स्थित रामी धर्मशाला व नलिया बाखल सेंटरों पर कुछ देरी से टीमें पहुंची थी। इस कारण टीकाकरण शुरू होने में देरी हुई थी। हंगामे के बाद टीम पहुंच गई और टीकाकरण किया गया। दिनभर में 6644 लोगों को टीके लगाए गए।रविवार को घट्टिया में 158, बड़नगर में 456, खाचरौद में 660, महिदपुर में 310, ताजपुर में 310, तराना में 330 तथा उज्जैन में 4420 लोगों को टीके लगाए गए। कुल 44 केंद्रों पर 6644 लोगों का टीकाकरण किया गया है। 18 से 45 वर्ष के 30647 लोगों को लगे टीके जिले में अब तक 3.90 लाख लोगों को कोरोना से बचाव के टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें 14462 स्वास्थ्यकर्मी, 17458 फ्रंटलाइन वर्कर, 45 वर्ष से अधिक उम्र के 308646 लोगों को टीके लगाए जा चुक है। वहीं 18 से 45 वर्ष उम्र के 30647 लोगों को लगे टीके लगाए गए हैं।