मोहर्रम जुलूस में लट्ठबाजी के वीडियो से फैला भ्रम
उज्जैन। मोहर्रम के जुलूस में सोमवार-मंगलवार रात हुई लट्ठबाजी और कुछ युवकों के घायल होने का वीडियो शाम को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें एक की मौत और पांच घायलों के साथ 2 की हालत गंभीर बताई गई। वीडियो के साथ सामने आई बात झूठी होने पर देर रात पुलिस ने एक के खिलाफ धारा 188 का केस दर्ज कर लिया।
सोमवार रात मोहर्रम का जुलूस मुस्लिम इलाको से शुरू हुआ था। जुलूस सुबह 7 बजे के लगभग तोपखाना पहुंचा, जहां अखाड़ो के रुप में ल_ हाथों में लेकर चल रहे कुछ युवको में तनातनी हो गई। जिसके चलते ल_बाजी का जुलूस देखने वालों ने वीडियो बना लिया। एक युवक के सिर में चोंट लगी थी, लेकिन मामला आपसी का होने पर काई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई। शाम को अचानक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और बताया गया कि मोहर्रम के जुलूस में चले ल_ से एक युवक की मौत हो गई और पांच घायल हुए है, जिसमें 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। वीडियो वायरल होते ही बबाल मच गया। महाकाल थाना पुलिस ने वीडियो के साथ जोड़कर कही गई बाते भ्रामक होना बताई। पुलिस अधिकारियों ने भी जुलूस के दौरान किसी की मौत और घायल होने की पुष्टि नहीं की, लेकिन मामले में संज्ञान लिया। जिस नम्बर 9425380036 से वीडियो वायरल हुआ था, उसकी जानकारी निकाली गई। जो ब्रजेश पिता खुमनसिंह पाल निवासी अंकपात मार्ग काजीपुरा का होना सामने आया। सायबर सेल ने वीडियो वायरल करने वाले से संपर्क किया तो वह खुद को अटैक न्यूज का मीडियाकर्मी होना बताने लगा। उसने वीडियो की प्रमाणिकता जाने बिना उसे वायरल करने की बात कहीं। अधिकारियों के निर्देश पर देर रात जीवाजीगंज पुलिस ने झूठी खबर फैलाने के मामले में उक्त युवक के खिलाफ धारा 188 का केस दर्ज कर लिया।