नगर परिषद अध्यक्ष चुनाव आज – सांवेर, महू गांव, गौतमपुरा और बेटमा पर भी भाजपा का कब्जा!

इंदौर। सांवेर, महू गांव, गौतमपुरा और बेटमा में नगर परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव होना है। 8 नगर परिषदों में से 4 में भाजपा अपना दबदबा बना चुकी है। अब सांवेर, महू गांव, गौतमपुरा और बेटमा में भी दो से तीन परिषद भाजपा के खाते में जाना लगभग तय है। अगर स्थितियां अनुकूल हुई तो संभव है कि इस बार आठों परिषद भाजपा की ही बने। शुक्रवार दोपहर तक इसे लेकर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

Author: Dainik Awantika