अकोदिया नगर परिषद पर तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी

अकोेदिया मंडी। त्रिस्तरिय चुनाव सम्मपन्न होने के बाद नगर में अध्यक्ष उपाध्यक्ष बनने का बे सबरी से इंतजार कर रहे थे। दोनो ही पार्टी अपना बहुमत सिद्ध करने में लगी थी। आज भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ नगर परिषद कार्यालय में चुनाव सम्पन्न कराए गए। जिसमें श्रीमति रचना सचिन शर्मा अध्यक्ष एवं श्रीमति रानू संतोष मेवाड़ा को उपध्यक्ष घोषित किया गया। जीत की घोषण के बाद कार्यकतार्ओं ने बसस्टेड चैराहे पर आतीशबाजी की गई साथ ही बैंडबाजे, डीजे, ढोल के साथ विशाल जलुस निकाला गया। नव निर्वाचित महिलानेत्रीयां पूरे नगर में पुष्प मालाओं व पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। नगर के चैराहे फूलों व गुलाल से सराबोर हो गए। विजय जुलुस में पूर्व नपा.अध्यक्ष दौलतसिंह मंडलोई, शिवप्रतापसिंह मंडलोई, मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र यादव, पूर्व नपा.उपाध्यक्ष नरेन्द्र मेहता, अनिल शर्मा, भानूप्रतापसिंह मंडलोई, संतोष मेवाड़ा, राजकुमार परमार, कमल प्रजापति, रियाज बेग, फतेचंद कुशवाह, संदीप खत्री, अमरसिंह मेवाड़ा, सचीन शर्मा, संभव जैन, श्रेणिक जैन, अरविंद परमार, नितेश चैहान, आयुश चांडक, राकेश राठौर सहित सैंकड़ों की संख्या में कार्याकर्ता उपस्थित रहे। सुरक्षा की दृष्टी से थाना प्रभारी लक्ष्मणसिंह देवड़ा पुलिस के शस्त्र जवानों के साथ चैकन्ने होकर पूरे समय जुलुस में मैजुद रहे।