शाजापुर। जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी विवेक दुबे ने कक्षा 1 से लेकर 8 वीं तक के लिए एक दिन का अवकाश घोषित किया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण कलेक्टर दिनेश जैन ने 16 अगस्त को एक दिन के लिए जिले के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से लेकर 8 वीं तक के बच्चों के लिए अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर द्वारा आज ही दिए गए निर्देशों पर तत्काल पूरे जिले में अवकाश घोषित कर सभी शैक्षणिक संस्थानों को छुट्टी के निर्देश दिए गए है।