“गगन दमामा बाज्यो” का मंचन: हमारे देश की आजादी कितने ही शहीदों के बलिदान से भरी
शाजापुर । स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर दिल्ली के सुखमंच द्वारा प्रस्तुत “गगन दमामा बाज्यो” नाटक की अद्भुत प्रस्तुति ने शाजापुर के दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। पीयूष मिश्रा कृत “गगन दमामा बाज्यो” नाटक का मंचन शिल्पी मारवाह के निर्देशन में स्थानीय गांधी हाल में प्रस्तुत किया गया था।नाटक के शुरू होने के पूर्व प्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री इंदरसिंह परमार ने स्वागत उद्बोधन देते हुए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सबको शुभकामनाएं एवं बधाई दी। नाटक के निर्देशक शिल्पी मारवाह ने सभी दर्शकों का अभिवादन करते हुए कहा कि उम्मीद है कि प्रस्तुत नाटक सभी को पसंद आएगा। नाटक के समापन पर सभी कलाकारों का निर्देशक ने परिचय कराया। भाजपा जिलाध्यक्ष अम्बाराम कराड़ा ने कहा कि सुखमंच की यह प्रस्तुति अद्भुत और प्रेरक है। शाजापुर के दर्शक इसे हमेशा याद रखेंगे। नाटक में प्रस्तुत शहीद भगतसिंह के बलिदान की कथा सबको प्रेरित करेगी। हमारे देश की आजादी कितने ही शहीदों के बलिदान से भरी है।