नई खेड़ी रेलवे ट्रैक पर मिले तीन बच्चियों और एक पुरुष की लाश

उज्जैन। आज सुबह नईखेड़ी रेलवे ट्रैक पर दर्दनाक हादसा सामने आया है। पटरियों पर एक पुरुष और 3 बच्चियों के शव पड़े थे। जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है जिसकी जांच शुरू कर दी गई है।
भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के उज्जैन नागदा मार्ग पर नई खेड़ी रेलवे ट्रैक पर सुबह मालगाड़ी गुजरने के बाद चार शव पढ़े होना सामने आए। काफी देर तक मामले की जानकारी नहीं लग पाने पर जानवर शवों के आसपास मंडराने लगे थे। जानकारी लगते ही भैरवगढ़ थाना पुलिस मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंची। मृतकों में एक पुरुष और तीन बच्चियों के शव होना सामने आए हैं। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का नजर आ रहा है। पुलिस मृतकों की पहचान के प्रयास कर रही है।

Author: Dainik Awantika