एसडीएम पर भड़के कांग्रेस विधायक परमार

कांग्रेस धरने का वीडियो वायरल-

कलेक्टर को बुलाओ, फालूत की बात मत करो ,आपका सम्मान है …जूते बाहर निकाल कर आओ

उज्जैन। कल टॉवर चौराहे पर धरना दे रहे कांग्रेसियों का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। सोमवार को उज्जैन जिला कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर कांग्रेसियों ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर दर्ज हुई एफआईआर के विरोध में फ्रीगंज के टावर चौराहे पर धरना दिया था। जहाँ धरने के दौरान ज्ञापन लेने पहुंचे एसडीएम संजय साहू से कांग्रेस विधायक महेश परमार ने दुर्व्यहार किया। दरअसल ,कल धरने के दौरान ज्ञापन लेने पहुंचे संजय साहू को पहले विधायक परमार ने कलेक्टर को भेजने की बात कही। फिर फ़ालतू बात नहीं करने की सलाह देते हुए एसडीएम के सम्मान की बात कहते हुए नजर आये।फिर एसडीएम साहू के जूते देख भड़क गए और जूते निकालने का फरमान सुना दिया। इसके बाद एसडीएम साहू विनम्रता से जूते निकालकर ज्ञापन लेने गए।

कांग्रेस अध्यक्ष ने ही जूते सहित बुला लिया था, लेकिन विधायक नाराज हो गए

कल टावर चौक पर हुए धरने प्रदर्शन का विवादित वीडियो वायरल हुआ है, जिसमे तराना से विधायक महेश परमार ने एसडीएम संजय साहू के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर उनके साथ अभद्रता की। दरअसल कमलनाथ पर हुई एफआईआर को लेकर कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन किया था। जहां बड़ी संख्या में कांग्रेसी इक्क्ठा हुए थे। कांग्रेस शहर अध्यक्ष महेश सोनी के आग्रह पर गए एसडीएम संजय साहू जैसे ही ज्ञापन लेने पहुंचे, वहाँ मौजूद कांग्रेस विधायक महेश परमार नाराज हो गये।उन्होंने साहू को कहा कि ( हम यहाँ नूरा कुश्ती करने नहीं आये हैं। कलेक्टर को बुलाओ। आप जाओ आप का सम्मान है।फालूत बात नहीं करोगे। आप जूते निकालकर आओ )।हालांकि इस दौरान एसडीएम संजय साहू काफी विनम्र दिखाई दिए।