अधिकारी एवं कर्मचारियों ने सद््भावना दिवस की ली शपथ

आगर-मालवा। जिले के सभी शासकीय विभागों के अधिकारी कर्मचारियों ने गुरुवार को सद््भावना दिवस की शपथ ली। कलेक्टर कार्यालय के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा सुबह 11 बजे शपथ समारोह आयोजित कर सद््भावना दिवस की शपथ ग्रहण की गई। विदित हो कि प्रतिवर्ष 20 अगस्त को सद््भावना दिवस मनाया जाकर शपथ ली जाती है, इस वर्ष 19 व 20 अगस्त को शासकीय अवकाश होने से 18 अगस्त को सद््भावना दिवस की शपथ शासकीय कार्यालयों में ली गई। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी ने शपथ ली कि- मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करूंगा तथा हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाउंगा

Author: Dainik Awantika