लापता छात्रा की 18 घंटे बाद क्षिप्रा से मिली लाश
उज्जैन। घर से लापता हुई छात्रा का शुक्रवार दोपहर क्षिप्रा नदी से शव बरामद हो गया। 18 घंटे से परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। गुरुवार रात गुमशदगी भी दर्ज कराई गई थी। भागसीपुरा में रहने वाली रोशनी पिता कैलाशचंद्र सोनी 20 वर्ष गुरुवार शाम 6.30 बजे अचानक घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। रात 9 बजे खाराकुआं थाने पहुंच परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, इस दौरान गुदरी चौराहा के समीप एक होटल पर लगे कैमरे में रोशनी तेजी के साथ पैदल जाती दिखाई दी। रातभर परिजन परेशान होते रहे और शुक्रवार दोपहर फिर से खाराकुआं थाने पहुंचे, जहां जानकारी मिली कि भतृहरी गुफा के पास क्षिप्रा नदी से एक युवती की लाश मिली है। परिजन मौके पर पहुंचे तो शव रोशनी का होना सामने आया। जीवाजीगंज पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया और बॉडी पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लाई गई। इस दौरान परिजनों ने बताया कि रोशनी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, उसका उपचार भी चल रहा था। वह माधव साइंस कॉलेज से बीएससी द्वितीय वर्ष का अध्ययन कर रही थी।