ईंधन-रसोई गैस में मामूली राहत : सीएनजी पर 4 और पीएनजी पर 3 रुपए बढ़ाए थे, दोनों पर 4-4 रुपए कम किए
इंदौर। अवंतिका गैस लिमिटेड ने दोनों नेचुरल गैस के दामों में कमी की है। सीएनजी में 4 रुपए प्रति किलो और पीएनजी में 4 रुपए प्रति यूनिट की कमी की गई है। सीएनजी अब 91 रुपए प्रति किलो और पीएनजी 46 रुपए प्रति यूनिट मिलेगी। मालूम हो, 1 अगस्त को सीएनजी और पीएनजी के दामों में क्रमशः 4 रुपए और 3 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी।
दरअसल, कंपनी ने दाम घटाने का फैसला सरकार द्वारा अपनी नीति में किए गए परिवर्तन के बाद लिया है। पहले घरेलू गैस में अचानक मांग ज्यादा और सप्लाय कम होने से सरकार ने कीमतों में बढ़ोतरी की थी। अब सरकार ने नीति बदली है और जितनी मांग है, उतनी ही सप्लाय का निर्णय लिया है।
अब तक सरकार मांग के अनुरूप सप्लाय बढ़ाने के लिए विदेश से नेचुरल गैस खरीद कर बची कमी पूरी करने के लिए घरेलू नेचुरल गैस से आपूर्ति कर रही थी। अब सरकार सिर्फ घरेलू नेचुरल गैस उपलब्ध करवाएगी।