जातिवादियों को कड़ी से कड़ी फांसी की सजा हो- जाटव
सारंगपुर। शुक्रवार दोपहर को सारंगपुर भीम आर्मी एवं दलित समाज संगठनो के द्वारा संयुक्त रुप से राजस्थान के जालौर और जयपुर सहित मप्र के धार में दलित समाजजनो पर दरिंदो द्वारा की गई अमानवीय घटनाओं के विरोध में मटकी फोड़ प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान के जालौर में एक शिक्षक द्वारा एक 9 वर्षीय बच्चे को पीट पीट कर इसलिए मार दिया गया क्योंकि प्यास लगने पर उसने उस मटके से पानी पी लिया था जिससे शिक्षक पीते थे जबकि इसी राज्य के शहर जयपुर में एक महिला शिक्षिका को पेट्रोल डालकर इसलिए मार दिया गया क्योंकि उसने अपने दिये पैसे वापस मांगे थे। जबकि मप्र के धार जिले में भी समाज के व्यक्ति संजय जाधव की हत्या कर दी गयी। इसका विरोध करते संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि इन घटनाओं का केवल एक ही कारण है कि ये सभी दलित थे इसलिए इनके साथ यह घटना हुई। दलित जागरण मंच के गोकुल जाटव ने बताया कि हमारे सभी संगठनो ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित राज्यपाल के नाम सौंपे गए ज्ञापन में शासन से मांग है कि उक्त पीड़ितों के परिवारों को 5-5 करोड़ की राहत राशि, 5-5 एकड़ भूमि तथा 2-2 व्यक्तियों को शासकीय नौकरी दी जाये। साथ हीं ऐसे जातिवादियों को कड़ी से कड़ी सजा के रुप में फांसी की सजा हो। भीम आर्मी के रामेश्वर मालवीय ने कहा कि भारत सरकार ने जैसे घर घर तिरंगा अभियान चला कर देशभर में तिरंगा स्थापित कर देशभक्ति को हर घर पहुंचाया है वैसे ही जातिवाद खत्म हो ऐसे अभियान भी चलाये जाय। ओर विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में भी ऐसे पाठ्यक्रम संचालित करवाये। ज्ञापन देते समय अंबाराम जिसोदिया, दीपक वाल्मीकि, डा. राजेश वर्मा, मोहनलाल मालवीय, गोकुल जाटव, जगदीश सिंदल, करण मालवीय, संतोष मालवीय, विनोद अहिरवार, धर्मेंद्र मांडले, राहुल सुर्यवंशी, दिलीप कुमार, लक्ष्मण वर्मा, कमल वर्मा, रामप्रसाद वर्मा, भगवान सिंह, गोपाल मालवीय, दीपक मालवीय, बाबू मालवीय, कुलदीप मालवीय, धर्मेन्द्र आजाद, रामबाबू मरमट, कमल सिंह मरमट सहित समस्त भीम आर्मी टीम सारंगपुर व बहुजन समाज उपस्थित रहे।