महाकाल की भस्मारती के पंचामृत स्नान में नजर आए शिव
उज्जैन। उज्जैन के ज्योतिर्लिंग महाकाल की विश्व प्रसिद्ध भस्मारती में होने वाले पंचामृत अभिषेक-पूजन के दौरान लिंग के ऊपर शिव की आकृति नजर आई। ये चमत्कार है या कुछ और यह तो भगवान ही जाने पर लिंग के ऊपर भोलेनाथ की आकृति दिखने वाला यह वीडिया सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।हर कोई श्रद्धालु इस वीडियो को चाह से देख रहे हैं। क्योंकि मामला धर्म, आस्था और पूजा से जो जुड़ा है। हालांकि यह वीडियो कहां तक सच है या कुछ और इस बारे में प्रामणिक रूप से तो कुछ नहीं कहा जा सकता पर धर्म से जुड़ा विषय होने से लोग मोबाइल पर इस वीडियो को बार-बार खोलकर देख रहे हैं और अपने को धन्य मान रहे हैं। दरअसल यह वीडियो महाकाल की रोज तड़के 4 बजे होने वाली भस्मारती का है। इसमें पुजारी बाला गुरु पंचामृत से अभिषेक-पूजन करते नजर आ रहे हैं और भस्मारती में नियमित आने वाले अन्य सहयोगी भगवान महाकाल के शिवलिंग पर पंचामृत की सामग्री का लेपन कर रहे हैं। इसी लेपन के दौरान अचानक से लिंग के बीच में भोलेनाथ की आकृति बनते दिखाई दे रही है। चूंकि भस्मारती में अभिषेक-पूजन के फोटो, वीडियो पंडित लोग बनाते ही है। इसी में से एक वीडियो में यह दृश्य नजर आ रहा है। अब यह कितना सच हो सकता है या किसी की परिकल्पना हो व कुछ और पर जो भी हो धर्म और आस्था से जुड़े लोगों में यह वीडियो खासी चर्चा का विषय बना हुआ है।