उज्जैन के माधव कॉलेज में महात्मा गांधी का टूटा चश्मा मिला, हंगामा
छात्र नेताओं का आरोप- गोडसेवादी दूषित विचारधारा के लोगों ने की तोड़फोड़ , कालेज प्रशासन ने तुरंत सुधरवाया चश्मा
उज्जैन। देवास रोड स्थित माधव साइंस कॉलेज में शनिवार को उस समय हंगामा मच गया, जब कुछ छात्रों ने परिसर में लगी महात्मा गांधी की मूर्ति का चश्मा टूटा हुआ देखा। एनएसयूआई के छात्रों ने इसका विरोध किया और कॉलेज प्रबंधन को सूचना दी। कॉलेज प्रबंधन ने माधव नगर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस कॉलेज पहुंची और घटना की प्रारंभिक जांच की। एनएसयूआई के छात्र नेता दीपेश जैन, अंकित जाट ने आरोप लगाया कि किसी छात्र द्वारा महात्मा गांधी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया गया है, जबकि माधव कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य हरिशंकर द्विवेदी ने बताया कि कॉलेज परिसर में कई पक्षी हैं। संभवतः किसी पक्षी के बैठने से मूर्ति क्षतिग्रस्त हुई है। सीसीटीवी कैमरे भी परिसर में लगे हुए हैं। फिलहाल कोई टेक्नीशियन उसे चेक करने के लिए उपलब्ध नहीं है।इसलिए पुलिस ने डीवीआर रूम पर ताला लगवा दिया है। डीवीआर की फुटेज चेक करने के बाद ही खुलासा हो सकेगा। महात्मा गांधी की मूर्ति क्षतिग्रस्त होने की खबर फैलते ही कॉलेज में छात्रों की भीड़ लग गई। एनएसयूआई ने नारेबाजी कर घटना का विरोध करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। मूर्तिकार अनिल बेचैन ने निरीक्षण करने के बाद बताया कि यह चश्मा जिस कलाकार ने बनाया है, उन्होंने चश्मे के जॉइंट में मजबूती नहीं दी। इस कारण किसी पक्षी के बैठने से या कोई चोट लगने से भी चश्मा टूट सकता है। फिलहाल, क्षतिग्रस्त मूर्ति का चश्मा रिपेयर कर दिया।