महाकाल थाली मामले में जोमैटो ने माफी मांगी
उज्जैन। जोमैटो के विज्ञापन में महाकाल की थाली के जिक्र से नाराज हुए पुजारी की आपत्ति के बाद जोमैटो कंपनी ने माफी मांग ली है। प्रदेश के गृहमंत्री ने मामले की जांच के आदेश उज्जैन अधीक्षक को दिए हैं।
जोमैटो ने अपनी सफाई में कहा है, यह विज्ञापन उनके भारत भर में जारी कैंपेन का हिस्सा है। इसमें वह स्थानीय तौर पर प्रसिद्ध फूड आउटलेट्स के सबसे अधिक चर्चित मेन्यू को प्रमोट कर रहे हैं। हम उज्जैन के लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हैं। इस विज्ञापन को बंद कर दिया गया है। हमारा मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था और हम इसके लिए माफी मांगते हैं।