कान पकड़ बोले बदमाश अब नहीं करेंगे चाकूबाजी
उज्जैन। जन्माष्टमी की रात रंजिश में युवक पर प्राणघातक हमला करने वाले बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा तो कान पकड़ बोले अब नहीं करेगें चाकूबाजी। पुलिस बदमाशों को तस्दीक के लिये घटनास्थल लेकर पहुंची थी।
मक्सीरोड शंकरपुर स्थित मालवा टेंट हाऊस के सामने जन्माष्टमी की रात डेढ़ बजे विजय पिता प्रकाश राठौर 20 वर्ष पर विशाल पिता मुकेश हाड़ा, साहिल पिता शाहिद मेवाती और विकास ने पुरानी रंजिश में चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया था। विजय के सिर, हाथ, पेट और पीट पर चाकू के 6 से 7 घाव लगे थे। पंवासा पुलिस ने चाकूबाजी के बाद तीनों हमलावरों के खिलाफ धारा 341, 307, 323, 324, 294, 34 का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की और 24 घंटे बाद शनिवार रात हिरासत में ले लिया। तीनों की निशानदेही पर 2 चाकू और लट्ठ बरामद किया गया है। रविवार दोपहर पुलिस तीनों को घटना की तस्दीक कराने के लिये पैदल उस स्थान पर लेकर पहुंची जहां चाकू से विजय पर हमला किया गया था। बदमाशों को पुलिस गिरफ्त में देख क्षेत्र के लोगों की भीड़ जमा हो गई। बदमाशों की रहवासियों के बीच दहशत कम करने के लिये पुलिस ने उठक-बैठक लगवाई, इस दौरान बदमाश कान पकड़कर बोले अब चाकूबाजी नहीं करेगें। दोपहर बाद तीनों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ भेजा गया है।