गर्भपात कराने के बाद फेंका था नवजात शिशु

उज्जैन। 2 दिन पहले मृत मिले नवजात शिशु के मामले में नाबालिग से ज्यादती होना सामने आया है। पुलिस ने ज्यादती करने वाले युवक और सहयोगी रही महिला को हिरासत में ले लिया है। घट्टिया थाना टीआई विक्रमसिंह चौहान ने बताया कि 19 अगस्त को बंजारा समाज के गांव नाला में रामसिंह बंजारा की शिकायत पर नवजात शिशु का शव बरामद किया गया था। मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई तो सामने आया कि गांव की ही नाबालिग से कुछ माह पहले मजदूरी का झांसा देकर राहुल गिरी नामक युवक ने ज्यादती की थी। जिसमें उसका एक महिला ने सहयोग किया था। ज्यादती के बाद नाबालिग गर्भवती हो गई, जिसे डरा-धमकाकर रखा गया और कुछ दिन पहले गर्भपात की गोलियां खिलाकर नवजात बालक होने पर फेंक दिया गया। मामले में खुलासा होने पर नाबलिग के बयान दर्ज कर उसके साथ ज्यादती करने वाले राहुल गिरी और सहयोगी रही महिला के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर दोनों को हिरासत में लिया गया है। नवजात 6 से 7 माह का होना सामने आया था। जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पता चल पायेगा कि उसे मृत अवस्था में फेंका गया था या फिर जीवित हालत में। रिपोर्ट के बाद प्रकरण में धारा बढ़ाई जा सकती है।

Author: Dainik Awantika