रिमझिम बारिश के साथ 14 किमी की रफ्तार से चली हवा
उज्जैन। झमाझम मानूसम के अलर्ट के बीच सोमवार को दिनभर 14 किमी. प्रतिघंटे की रफ्तार से चली हवा के साथ रिमझिम बारिश होती रही। आसमान में बादल छाये रहे। आज भारी बारिश का अलर्ट होने पर शासकीय और अर्द्धशासकीय स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।
म.प्र. के कई जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है। प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर आ गये है। शहर में भी सोमवार-मंगलवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच रविवार रात से रुक-रुक कर बारिश होने का क्रम शुरू हो गया था। सोमवार दिनभर रिमझिम बारिश होती रही। हवा की रफ्तार भी 14 किमी. प्रतिघंटे की हो गई थी। जीवाजीराव वेधशाला अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र कुमार गुप्त ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 30 मिमी. बारिश दर्ज की गई है। दिनभर बारिश के बीच हवा की रफ्तार 14 किमी. की होने पर तापमान में 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। जिसके बाद दिन-रात के तापमान में 0.6 डिग्री का अंतर आ गया। वहीं सुबह-शाम की आर्द्रता का प्रतिशत भी 93-93 हो गया है। मौसम में ठंडक का अहसास भी होने लगा है। मंगलवार को भारी बारिश की संभावना है। 15 जून से शुरू हुए वषार्काल के बाद से अब तक 28 इंच बारिश हो चुकी है। शहर का औसतन आंकड़ा 36 इंच का है, जिसमें अब 8 इंच की जरुरत है। अगस्त माह के शेष बचे दिन वषार्काल के है। इस दौरान औसतन बारिश का आंकड़ा पूरा हो जाएगा।