शाही सवारी में आये सिंधिया पहुंचे आर्थो अस्पताल
उज्जैन। बाबा महाकाल की शाही सवारी में सिंधिया राजघराने से पूजन के लिये आये केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को सुबह नागदा-उन्हेल मार्ग पर स्कूली बच्चों के साथ हुई दुर्घटना की खबर लगी तो वह घायल बच्चों को हाल जानने के लिये निजी अस्पताल पहुंच गये।
नागदा के फातिमा कांवेंट हाई सेकेंडरी स्कूल और एगोशदीप स्कूल के 15 छात्र-छात्राएं सोमवार सुबह स्कूल वाहन में सवार होकर उन्हेल से निकले थे। झिरन्या फंटे पर ट्रक से भिड़ंत हो गई, जिसमें 4 बच्चों की मौत हो गई और 11 गंभीर घायल हो गये थे। जिन्हे उपचार के लिये उज्जैन के निजी अस्पताल आर्थो और संजीवनी में भर्ती किया गया। शाम को राजघराने से बाबा महाकाल की शाही सवारी में पालकी का पूजन करने आये केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को स्कूली बच्चों के साथ हुई दुर्घटना की खबर मिली तो वह आर्थो अस्पताल पहुंच गये। जहां उन्होंने सबसे पहले घायल बच्चों का हाल जाना और डॉक्टरों से चर्चा कर बच्चों की स्थिति जानी और बेहतर उपचार के निर्देश दिये। सिंधिया के साथ जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, महापौर मुकेश टटवाल भी मौजूद थे। बच्चों का हाल जाने के बाद सिंधिया ने टिवट् कर दु:ख भी जताने के साथ सभी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होने दुर्घटना में जान गंवाने वाले 4 बच्चों और उनके परिवार के प्रति सांत्वना भी प्रगट की।