उज्जैन में एक साथ बने दो विश्व रिकॉर्ड : सर्वाधिक मात्रा में साबूदाने की खिचड़ी बनाना और उसे वितरित करना गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल
28 क्विंटल 700 ग्राम खिचड़ी का 35000 लोगों ने किया सेवन
उज्जैन। चामुंडा माता मंदिर भक्त समिति द्वारा सोमवार को दो बड़े विश्व रिकॉर्ड कायम किए गए। पहला रिकॉर्ड तो सबसे अधिक मात्रा में खिचड़ी बनाना और दूसरा रिकॉर्ड खिचड़ी को वितरित करने का बनाया गया। इसके लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम रविवार रात्रि मंदिर पहुंच गई थी। उन्होंने मंदिर में खिचड़ी बनाने की सामग्री का बारीकी से निरीक्षण किया। उसमें लगने वाले साबूदाना, आलू, तेल और अन्य मसालों को बारीकी से परखा। सोमवार सुबह लगभग 12 बजे के करीब जब खिचड़ी तैयार हुई, तब अधिकारियों ने मंदिर समिति को दोनों प्रमाण पत्र दिए। मां चामुंडा भक्त समिति के संरक्षक शरद चौबे ने बताया कि समिति में लगभग 600 सदस्य हैं। सभी ने मिलकर निर्णय किया कि पिछले 2 सालों से कोविड के चलते मंदिर में कोई बड़ा आयोजन नहीं हुआ है,,इसलिए बड़ी मात्रा में साबूदाने की खिचड़ी बनाकर वितरण किया जाना चाहिए। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से आए डॉ. मनीष विश्नोई ने आयोजन का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मां चामुंडा भक्त समिति द्वारा 28 क्विंटल 700 ग्राम खिचड़ी का निर्माण किया गया है। जिसके लिए उन्हें विश्व में सबसे अधिक साबूदाने की खिचड़ी बनाने का प्रमाण पत्र दिया है। साथ ही इसके वितरण का भी एक रिकॉर्ड बनाया है, जिसमें लगभग 35000 लोगों ने खिचड़ी का सेवन किया है। इसके लिए भी एक प्रमाण पत्र समिति को दिया गया है। इतनी बड़ी मात्रा में बनाई गई खिचड़ी को मंदिर समिति के चार वाहनों की सहायता से नानाखेड़ा, देवास गेट और हरी फाटक ब्रिज के आसपास काउंटर लगाकर वितरित किया गया। इस कार्य में मंदिर समिति के लगभग 100 से अधिक सदस्यों ने सहयोग किया।